PH Value Quiz Question Answer MCQ In Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिए PH Maan से सम्बन्धित प्रश्न को आपसे Share कर रहे हैं | PH मान से जुड़े Quiz Question Answer MCQ In Hindi देखने के लिए आप सबसे उपयुक्त जगह पर हैं | शुद्ध जल, समुद्री जल, मानव रक्त, नमक, जठर रस, टमाटर, नींबू के रस का PH मान कितना होता है? ऐसे प्रश्नों को जानने के लिए आप यह वीडियो जरुर देखें |
Q1- शुद्ध जल का PH मान कितना होता है?
A)7.4
B)7
C)6
D)6.4
Ans- शुद्ध जल न तो अम्लीय होता है और न ही क्षारीय , यह उदासीन और तटस्थ होता है | इसलिए इसका PH मान 7 होता है |
Q2- आँसू का PH मान कितना होता है?
A)7.4
B)7
C)6
D)6.4
Ans- आँसू स्वाद में स्वाद में लवण तथा क्षारीय होता है और इसका PH मान 7.4 होता है |
Q3- दूध का PH मान कितना होता है?
A)5.5-5.7
B)6.5-6.7
C)7.5-7.7
D)8.5-8.7
Ans – दूध का PH मान 6.5 से 6.7 के बीच में होता है, जब दूध दही में परिवर्तित हो जाता है तो यह और अम्लीय हो जाता है और इसका PH मान कम हो जाता है|
Q4-मानव मूत्र का PH मान कितना होता है?
A)4.5 से 8.0 तक
B)4.5 से 13.0 तक
C)5.5 से 9.0 तक
D)7.5 से 10.0 तक
Ans – मानव मूत्र का PH मान 4.5 से 8.0 के बीच में होता है|
Q5-सिरका का PH मान कितना होता है?
A)2.9
B)3.6
C)4.6
D)6.0
Ans – सिरका का PH मान 2.9 होता है|
Q 6- अमोनिया का PH मान कितना होता है?
A)7.6-8.6
B)0.6-1.6
C)11.6-12.6
D)10.6-11.6
Ans- अमोनिया का PH मान 10.6-11.6 के मध्य होता है|
Q7- वीर्य का PH मान कितना होता है?
A)7.5
B)6
C)5.5
D)14
Ans- वीर्य का PH मान 7.5 होता है|
Q8- लार का औसतन PH मान कितना होता है?
A)6
B)0
C)6.8
D)9
Ans- लार का औसतन PH मान 6.8 होता है| लार का सामन्यतः PH मान 5.6 से 7.9 के मध्य होता है |
Q9- नींबू के रस का PH मान कितना होता है?
A)2.4
B)5.4
C)7.4
D)8.4
Ans- नींबू के रस का PH मान 2.4 होता है| अम्लीय प्रकृति के द्रवों का PH मान 7 से कम होता है |
Q10 – अम्लीय घोलों का PH मान क्या होता है ?
A) 7 से ज्यादा
B) 7 से कम
C) 7
D) 7 के बराबर
Ans – अम्लीय घोलों का PH मान 7 से कम होता है|
Q11 – क्षारीय घोलों का PH मान क्या होता है ?
A) 7 से कम
B) 7 से ज्यादा
C) 0
D) 7 के बराबर
Ans – क्षारीय घोलों का PH मान 7 से ज्यादा होता है|
Q12 – नमक का PH मान क्या होता है ?
A)7.4
B)7
C)6
D)6.4
Ans- नमक का PH मान 7 होता है | क्योंकि उदासीन घोलों का PH मान 7 होता है |
Q13- जठर रस का PH मान क्या होता है ?
A)5.4
B)7.8
C)1.2
D)3.4
Ans- जठर रस का PH मान 1.2 होता है|
Q14- समुद्री जल का का PH मान क्या होता है ?
A)7
B)8
C)9
D)10
Ans- समुद्री जल का पीएच मान (Ph Value) 8.5 होता है।
Q15- टमाटर का पीएच मान कितना होता है?
A)2.0 से 2.4 के बीच
B)5.0 से 6.4 के बीच
C)4.0 से 4.4 के बीच
D)8.0 से 8.4 के बीच
Ans- टमाटर का पीएच मान 4.0 से 4.4 के बीच होता है|
Bonus –
Q 16- कितने pH मान पर दांत का क्षय शुरू होता है?
A)7
B)14
C)5.5
D)9.5
Ans- 5.5 PH मान पर दांत का क्षय शुरू हो जाता है |
Q17-अम्ल वर्षा का PH मान कितना होता है?
A)2 से 9.6 तक
B)4 से 6.6 तक
C)2 से 5.6 तक
D)2 से 7.6 तक
Ans – अम्ल वर्षा का PH मान 2 से 5.6 तक होता है|