रसायन विज्ञान से सम्बन्धित खोज / खोजकर्ता : Chemistry Important Inventions

दोस्तों आज हम SSC, Railway, UPSSSC PET और भी कई Exams की तैयारी कर रहे Students के लिए Chemistry Section से अविष्कार / अविष्कारक से सम्बन्धित Quiz / MCQ / Question Answer लेकर आये हैं |

1-रसायन विज्ञान की खोज किसने की ?

A) प्रफुल्ल चंद्र रे

B) एंटोनी लेवोज़ियर

C) हेनरी बेकवेरेल

D) जे प्रीस्तले

रसायन विज्ञान की खोज एंटोनी लेवोज़ियर ने की, और इन्हें ही आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक माना जाता है। प्रफुल्ल चंद्र रे को ‘भारतीय रसायन विज्ञान के जनक’ के रूप में जाना जाता है।

2- नाभिक की खोज किसने की ?

A) जेम्स चैडविक

B) हाइजेनबर्ग

C) रदरफोर्ड

D) रॉबर्ट बॉयल

नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने की |

3- इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की ?

A) थॉमसन

B) जेम्स चैडविक

C) मोसले

D) गोल्डस्टीन

इलेक्ट्रॉन की खोज थॉमसन ने की |

4- प्रोटॉन की खोज किसने की ?

A) जे.जे. थॉमसन

B) गोल्डस्टीन

C) रदरफोर्ड

D) जेम्स चैडविक

प्रोटॉन की खोज गोल्डस्टीन ने की और प्रोटॉन का नाम रदरफोर्ड ने रखा था।

5- न्यूट्रॉन की खोज किसने की ?

A) जे.जे. थॉमसन

B) गोल्डस्टीन

C) रदरफोर्ड

D) जेम्स चैडविक

न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने 1932 में की ।

6- पॉजीट्रॉन की खोज किसने की ?

A) कार्ल एण्डरसन

B) गोल्डस्टीन

C) मोसले

D) चैडविक

पॉजीट्रॉन की खोज कार्ल एण्डरसन ने की |

7- क्वांटम सिद्धांत की खोज किसने की ?

A)मैक्स प्लांक

B)पाउली

C)डी ब्रोग्ली

D)आफबाऊ

क्वांटम सिद्धांत की खोज मैक्स प्लांक ने की |

8- परमाणु सिद्धान्त की खोज किसने की ?

A)जॉन डॉल्टन

B)जे.जे. थामसन

C)डी ब्रोग्ली

D)रदरफोर्ड

परमाणु सिद्धान्त की खोज जॉन डॉल्टन ने की |

9- अष्टक नियम किसने दिया था ?

A)रदरफोर्ड

B)सारेन्सन

C)जे. ए. आर. न्यूलैंड्स

D)मैडम क्यूरी

अष्टक नियम जे. ए. आर. न्यूलैंड्स ने दिया था |

10- ऑक्सीजन की खोज किसने की ?

A) जोसेफ प्रीस्टले

B) मारकोनी

C) मैक्स प्लांक

D) हाइजेनबर्ग

ऑक्सीजन की खोज जोसेफ प्रीस्टले ने की |

11- हाइड्रोजन की खोज किसने की ?

A) हेनरी केवेण्डिस

B) हुण्ड्स

C) लैवोजियर

D) डोबरीनियर

हाइड्रोजन की खोज हेनरी केवेण्डिस ने की |

12- परमाणु क्रमांक की खोज किसने की ?

A) लैवोजियर

B) मोसले

C)मैक्स प्लांक

D)कार्ल एण्डरसन

मोसले ने परमाणु क्रमांक की खोज की थी।

13-आवर्त सारणी की खोज किसने की ?

A)मेंडलीफ

B)डोबरीनियर

C)मोसले

D)नील्स बोर

आवर्त सारणी की खोज मेंडलीफ ने की |

14- आधुनिक आवर्त सारणी की खोज किसने की ?

A)मोसले

B)डोबरीनियर

C)मेंडलीफ

D)नील्स बोर

आधुनिक आवर्त सारणी की खोज मोसले ने की |

15- समस्थानिक की खोज किसने की थी?

A)प्राउट

B)रिचर

C)मेंडलीफ

D)फ्रेडरिक सोडी

समस्थानिक की खोज सॉडी ने की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *